साल 2024 के ट्रेंडिंग वास्तु टिप्स, इन्हें आजमाकर आप भी कर सकते हैं अपने जीवन में बदलाव
नए साल के पहले दिन गोड्डा का यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खास! दर्शन करने से मिलती समृद्धि, जानिए इसके महत्व
24 घंटे घूमता है इस शिव मंदिर के गुंबद का त्रिशूल, हजारों साल पुराना है इतिहास, पद्म पुराण में है वर्णन
हिंदू धर्म में श्रीमद्भागवत गीता को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. भगवत गीता पवित्र ग्रंथों में से एक मानी जाती है. इसमें भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों का वर्णन है. ये उपदेश स्वयं श्रीकृष्ण ने अर्जुन को महाभारत युद्ध के दौरान दिए थे. खास बात यह है कि भगवत गीता के इन उपदेशों का आज भी लोग पालन करते हैं और जो भी व्यक्ति अपने जीवन में इन उपदेशों का अनुसरण करता है उसे जीवन में खूब तरक्की व सही राह पकड़ने में मदद मिलती है. भगवत गीता में कुल 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं. जिनमें कर्म करने की शिक्षा दी गई है. साथ ही इन श्लोकों में सांसारिक जीवन जीने की कला को भी दिखाया है, इनका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. इसके साथ ही गीता में श्रीकृष्ण ने यह भी बताया है कि जिन लोगों में कुछ आदतें होती हैं वे लोग कभी जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं. तो आइए जानते हैं किस प्रकार के लोग कभी सफल नहीं हो पाते हैं. अपने डर को खत्म ना करना अगर कोई व्यक्ति अपने भीतर से डर को खत्म नहीं कर पाता है तो यह उसके जीवन को पीछे की तरफ ढकेल देता है. इस कारण वह आपने जीवन में कभी सफल नहीं हो पाता मन पर नियंत्रण ना रखना भगवत गीता मैं बताया गया है कि जो व्यक्ति अपने मन पर नियंत्रण नहीं रख पाता है वह व्यक्ति गलत राह पकड़ लेता है और सफलता उससे दूर चली जाती है. ऐसे में सफल होने के लिए आपको मन पर नियंत्रण रखना होगा. इच्छाओं पर नियंत्रण ना होना जब कोई व्यक्ति अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाता है और उसकी इच्छाएं उसपर हावी होती है तो गीता के अनुसार, वह व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते हैं. क्योंकि ऐसे लोगों का जीवन इच्छाओं की पूर्ति में ही लग जाता है. कर्मों पर संदेह करना जो व्यक्ति अपने कर्मों पर संदेह करता है वह व्यक्ति जाने अनजाने अपना ही नुकसान कर बैठता है. क्योंकि कर्मों पर संदेह करने के चक्कर में वह सही डिसीजन नहीं ले पाता है और वह कभी सफल नहीं हो पाता है. वस्तुओं के प्रति लगाव रखना गीता के अनुसार जो भी व्यक्ति किसी भी वस्तु के प्रति बहुत ज्यादा लगाव रखता है वह अपने जीवनकाल में कभी सफल नहीं हो पाता है. क्योंकि किसी भी चीज से अत्यधिक लगाव रखना मोह कहलाता है और मोह में आकर आप सही गलत का फैसला नहीं कर पाते हैं