म्यांमार के बाद पाकिस्तान में फिर भूकंप, लोगों में फैल गई दहशत

कराची। म्यांमार में भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई है कि वहां मरने वालों का आंकड़ा 2000 के पार कर गया है। इसी के साथ पाकिस्तान में दो अप्रैल तड़के तीन बजे करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 अप्रैल को सुबह 2.58 बजे (भारतीय समयानुसार) पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।