Beauty Tips : चेहरे पर मेकअप करने की जरूरी चीजों में कॉम्पैक्ट पाउडर भी शामिल रहता है। जिस तरह से सही फाउंडशन ना होने से बेस खराब हो जाता है। उसी तरह से कॉम्पैक्ट पाउडर की गलतियों की वजह से सबसे आखिरी स्टेप में मेकअप बिगड़ जाता है। कॉम्पैक्ट ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप कई तरीके से इस्तेमाल करते हैं। दिनभर की थकान के बाद कॉम्पैक्ट की हल्की सी परत चेहरे के मेकअप को फ्रेश बना देती हैं। इसलिए कॉम्पैक्ट खरीदते समय सावधानी रखनी चाहिए। वैसे तो सर्दियो में इसका इस्तेमाल कम हो जाता है। लेकिन स्किन अगर ऑयली है तो सर्दियों में भी कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल जरूर करें। तो चलिए जानें किस तरह से स्किन के हिसाब से सही कॉम्पैक्ट पाउडर का चुनाव करें।

जरूरी है स्किन टोन से मैच
जब भी कॉम्पैक्ट खरीदने बाजार जाएं तो केवल ब्रांड के नाम पर ही ना खरीदें। अच्छी क्वालिटी और बहुत सारी खासिय वाले कॉम्पैक्ट की बजाय आप पहले स्किन टोन से मैच करने की कोशिश करें। अपनी त्वचा की रंगत से मेल खाता ही कॉम्पैक्ट चुनें। ठीक उसी तरह से जैसे आप फाउंडेशन को चुनती हैं। अगर स्किन से एक रंग हल्का कॉम्पैक्ट चनती हैं तो ये चेहरे पर बिल्कुल अजीब और थोपा हुआ लगेगा। 

इस तरह चुनें
आपने देखा होगा कि कॉम्पैक्ट भी कई कलर के होते हैं। अगर आप हल्के स्किन टोन की हैं तो अपने लिए लाइट कवरेज का गुलाबी अंडरटोन वाला कॉम्पैक्ट खरीदें। अगर त्वचा की रंगत गाढ़ी है तो आप हमेशा यलो या ऑरेंज अंडरटोन के कॉम्पैक्ट को चुनें। इससे पूरा कवरेज मिलेगा और मेकअप के आखिरी में ये परफेक्ट लुक देगा।

त्वचा का रखें ध्यान
कॉम्पैक्ट खरीदते समय अपनी त्वचा की क्वालिटी का भी ध्यान रखें। जैसे स्किन अगर तैलीय है तो हमेशा ऑयल कंट्रोल मैट फिनिश कॉम्पैक्ट पाउडर को चुनें। ये त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेगा। उसी तरह से रूखी त्वचा है तो हमेशा क्रीम बेस्ड कॉम्पैक्ट को चुनें। ये आपको मैक्सिमम कवरेज देगा।

रखें कवरेज का ध्यान
कॉम्पैक्ट खरीदते समय ध्यान रखें कि वो आपको चेहरे पर कितना कवरेज दे रहा है। जैसे कि नेचुरल लुक के लिए शीर कवरेज वाला कॉम्पैक्ट चुनें। या फिर ट्रांसलूसेंट पाउडर खरीदें। चेहरे की खामियों को छिपाने के लिए आप फुल कवरेज वाला कॉम्पैक्ट चुन सकती हैं।