भोपाल । पंद्रह अगस्त आने वाली है और भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों के साथ रेलवे ने सुरक्षा बढ़ा दी है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल प्रशांत यादव ने बताया कि भोपाल मंडल की समस्त रेसुब पोस्टो द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल भोपाल द्वारा जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय किया गया।
प्रशांत यादव ने बताया कि जीआरपी एवं रेसुब द्वारा संयुक्त रूप से भोपाल मंडल के सभी स्टेशनो, रेल गाडियों, पार्सल कार्यालय, रेल परिसरो, रेल के महत्वपूर्ण संस्थानो एवं भवनो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान डाग स्क्वाड, सीसीटीवी, डीएफएमडी, एचएचएमडी एवं अन्य आधुनिक उपकरणो का समुचित उपयोग कर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के समय देश के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों द्वारा संभावित हमले को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रेसुब के साथ ही जीआरपी को भी संवेदनशील स्थानों पर हथियार के साथ तैनात किया गया है।