मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने दही हांडी के खेल को एडवेंचर स्पोर्ट का दर्जा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा दही-हांडी को खेल खेल के रूप में मान्यता दी जाएगी। दही हांडी जीतने वाले गोविंदा को खेल श्रेणी में नौकरी भी मिलेगी।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी गोविंदाओं का 10 लाख रुपए का बीमा कराया जाएगा। दुर्घटना में  गोविंदा की जान जाने पर 10 लाख रुपए, गंभीर रुप से घायल होने वाले गोविंदा को 7.5 लाख और घायलों को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। महाराष्ट्र में दही हांडी का खेल जन्माष्टमी की अवसर पर गांव गांव में खेला जाता है। जन्माष्टमी की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा का धार्मिक एवं राजनीतिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता को बढाएगा।