भोपाल । मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए राज्य सरकार जबर्दस्त कवायद कर रही है। इसके लिए स्कूलों में संसाधन मुहैया कराने से लेकर शिक्षकों की भर्ती तक की जा रही है। इस क्रम में इस बार नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की तिमाही परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर ली जाएंगी। परीक्षा के लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा प्रश्न।पत्र तैयार किए जा रहे हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल प्राचार्यों को आदेश जारी किए हैं। इन क्लासेस के साथ ही दसवीं और बारहवीं की तिमाही परीक्षाओं के लिए टाइम टेबिल भी जारी कर दिया गया है।
 यह पहला मौका है जब नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की तिमाही की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ली जाएंगी। इससे पहले छह माही की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर ली जाती थीं। नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की तिमाही की परीक्षा के लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा प्रश्न-पत्र तैयार किए जा रहे हैं। 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा- ये परीक्षाएं 7 अक्टूबर से शुरू होंगी जो दो पाली में ली जाएंगी। 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक रहेगा वहीं 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल प्राचार्यों को आदेश जारी किए हैं। आदेश में कमजोर बच्चों की अलग से कक्षाएं लगाने को कहा है।