जबरन दोस्ती की, फिर किया दुष्कर्म

ग्वालियर : कोर्ट में छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में बयान दे रही नाबालिग ने अचानक दुष्कर्म की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने जब नाबालिग को कोर्ट में पेश किया था तब वह हाल ही में हुई छेड़खानी के मामले में बयान देने पहुंची थी. लेकिन बयान देते-देते लड़की ने अपनी साथ 1 साल पहले हुई दुष्कर्म की वारदात का कोर्ट में खुलासा कर दिया, जिसके बाद छेड़खानी करने वाले युवक पर अब दुष्कर्म का मामला भी दर्ज हो गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 11वीं में पढ़ने वाली 16 साल की एक नाबलािग ने परिवार के साथ जनकगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. उसने बताया कि उसे भूपेंद्र उर्फ अंकित नामक युवक काफी समय से परेशान कर रहा है. 19 मार्च को कोचिंग से लौटते वक्त आरोपी ने उसे धमकाते हुए स्कूटर पर बिठाया और एकांत में ले जाकर बातचीत नहीं करने पर थप्पड़ मारे और फिर छोड़छाड़ की. नाबालिग इसी मामले में कोर्ट में बयान दे रही थी कि तभी उसने दुष्कर्म का खुलासा कर दिया.
जबरन दोस्ती की, फिर किया दुष्कर्म
नाबालिग ने कोर्ट को बताया कि आरोपी उसे पिछले दो सालों से परेशान कर रहा है. वहीं एक साल पहले उसने धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म भी किया था. दुष्कर्म का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अब आरोपी पर पॉक्सो एक्ट वे छेड़छाड़ के साथ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
बदनामी के डर के छिपा रखी थी ये बात
नाबालिग ने कोर्ट को बताया कि पिछले 2 सालों से आरोपी उसके पीछे पड़ा था और किसी तरह से उससे दोस्ती कर ली. दोनों के बीच दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया लेकिन लड़की ने बदनामी के डर से यह बात छुपाए रखी. जब अंकित उसे बार-बार प्रताड़ित करने लगा और सार्वजनिक स्थान पर बुरी तरह परेशान करने लगा तब लड़की ने एक साल पहले हुई दुष्कर्म की वारदात के बारे में कोर्ट को बताया. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को सीधे जेल भेज दिया है, मामले में सुनवाई जारी है.