छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार से रुक-रुक कर बारिश हुई। रायपुर में सोमवार की शाम अच्छी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है। चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका के कारण बने मजबूत सिस्टम से पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 

मानसून द्रोणिका भटिंडा, देल्ही, हरदोई, वाराणसी, रांची, बालासोर और उसके बाद पूर्व की ओर निम्न दाब के क्षेत्र तक स्थित है। प्रदेश में 20 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली (वज्रपात या गाज) गिरने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है।