• अब घर में व्हाइट टूथपेस्ट तो जरूर होगा। बस उसे लीजिए और थोड़ा सा बेकिंग सोडा़ मिलाकर नाखूनों को ब्रश की सहायता से साफ करिए। नेलपेंट बड़े ही आसानी से छुट जाएगा। अगर बेकिंग सोडा नहीं है तो केवल टूथपेस्ट की मदद से भी नेलपॉलिश साफ हो जाएगी।
  • अगर आपके पास टाइम है तो आप गरम पानी से भी नेलपॉलिश छुड़ा सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको करीब 20-25 मिनट गर्म पानी में नाखुनों को डुबोना पड़ेगा। फिर पानी में ही हाथ रखकर नेलपेंट छुड़ानी होगी। गरम पानी में नेलपॉलिश की परत छुड़ाने की कोशिश करें।
  • नेलपॉलिश छुड़ाने के लिए नींबू को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस नींबू को छिलका सहित नाखूनों पर रगड़ें। इससे नेलपॉलिश निकल जाएगी। गर्म पानी में नींबू के रस को मिलाकर भी छुड़ाने से नेलपेंट छूट जाती है।
  • हाईड्रोजन पैराक्साइड को गर्म पानी में मिलाकर इसमे नाखूनों को कुछ देर भिगोकर रखें। फिर नेल फाइलर की मदद से नेलपॉलिश को छुड़ाए।
  • सिरके की मदद से भी नेलपेंट छुट जाती है। बस सिरके को नींबू के रस में मिलाकर उसमे हाथ डुबोएं। आप इसे गर्म पानी के साथ मिलाकर ज्यादा बना लें। फिर हाथ डुबोकर नेलपॉलिश छु़ड़ाए। नेलपॉलिश छुड़ाने के लिए कभी भी एसीटोन या थिनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे स्किन पर बुरा असर पड़ता है।
  •