ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ का रिटेल कोटा दूसरे दिन 19.10 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, पब्लिक इश्यू 6.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 88 रुपये पहुंच गया है।
करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद आए दूसरे आईपीओ ड्रीमफोक्स सर्विसेज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 562.10 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज (26 अगस्त 2022) आखिरी दिन है। दूसरे दिन के आखिर तक ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ का रिटेल कोटा 19.10 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, दूसरे दिन पब्लिक इश्यू 6.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ड्रीमफोक्स सर्विसेज  का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी लगातार बढ़ रहा है और यह 88 रुपये पहुंच गया है। 
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 88 रुपये पहुंच गया है। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम गुरुवार के मुकाबले 5 रुपये बढ़ गया है। ड्रीमफोक्स  के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम गुरुवार को 83 रुपये था। बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि कंपनी के आईपीओ को रिटेल इनवेस्टर्स से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है, इस वजह से ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है।