ईरान ने अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का किया खुलासा, अमेरिका को ताकत का संदेश

तेहरान: ट्रंप प्रशासन लगातार ईरान को धमकी दे रहा है. हूती विद्रोहियों पर हमले के बाद भी ट्रंप प्रशासन ने सीधी धमकी ईरान को दी. लेकिन ईरान भी कच्चा खिलाड़ी नहीं है. उसने अब अमेरिका को अपनी ताकत दिखा दी है. ईरान ने जमीन के नीचे बसा एक मिसाइल सिटी दिखाया है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने मंगलवार को अपने एयरोस्पेस बलों के लिए एक अंडरग्राउंड सिटी का अनावरण किया है, जिसमें हजारों सटीक मिसाइलें हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि अंडरग्राउंड सिटी में खैबर शेकन, गदर, सेज्जिल, इमाद और हज कासेम सहित कई मिसाइलें शामिल हैं. इससे पहले 10 जनवरी को IRGC कमांडरों ने एक अंडरग्राउंड मिसाइल बेस का दौरा किया था, जिसका मकसद सीधे तौर पर दुश्मनों को डराना था.
मंगलवार को आए वीडियो में ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बघेरी और IRGC के एयरोस्पेस कमांडर अमीर अली हाजीजादेह नजर आते हैं. दोनों गर्व से अपनी मिसाइलें दिखा रहे हैं. इनमें से कई मिसाइलें ऐसी हैं, जिसके जरिए पिछले साल इजरायल पर हमला किया गया था. मंगलवार को जब ईरान ने नया वीडियो फुटेज जारी किया तो इसमें उसकी कमजोरी भी नजर आई. दरअसल सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि सभी मिसाइलें एक लंबी खुली सुरंग में रखी है. इसमें कोई भी मजबूत दरवाजा या सुरक्षा दीवारें नहीं हैं. अगर एक भी हमला हुआ तो कोई भी दीवार या गैप न होने से एक के बाद एक धमाके होंगे.
अमेरिका भी बढ़ा रहा ताकत
ईरान ने यह वीडियो तब जारी किया है, जब कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को एक नया परमाणु समझौता करने के लिए दो महीने की मोहलत दी है. ट्रंप ने कहा है कि या तो ईरान नया समझौता करे, या फिर अंजाम भुगतने को तैयार रहे. ट्रंप पहले ही 2018 में ओबामा प्रशासन के परमाणु समझौते को ठुकरा चुके हैं. ट्रंप ईरान को यमन के हूती विद्रोहियों का मुख्य समर्थक मानते हैं. हूतियों पर हमले के साथ ही ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में अपनी ताकत बढ़ानी शुरू कर दी है. अमेरिका ने यूएसएस कार्ल विंसन और यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन जैसे युद्धपोतों को तैनात किया है. दर्जनों एफ-35 के भी क्षेत्र में आने का संकेत है. रिपोर्ट के मुताबिक बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स को हिंद महासागर में मौजूद डिएगो गार्सिया भेजा जा रहा है, जो गहरी सुरंगों को तबाह कर सकता है.