दिल्‍ली स्थित भारत की संघीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस  के कथित सक्रिय सदस्‍य मोहसिन अहमद को न्‍यायिक हिरासत  में भेज दिया। रिमांड खत्‍म होने पर मोहसिन को आज अदालत में पेश किया गया था। उसे 6 अगस्‍त, 2022 को स्‍वंतत्रता दिवस के पहले बाटला हाउस से गिरफ्तार किया गया था।मोहसिन को भारत के साथ-साथ विदेशों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने और इसे क्रिप्टोकरेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेजने के आरोप में दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था।मोहसिन को उसके वर्तमान आवास जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बाटला हाउस, नई दिल्ली में चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया।