भारतीय महिला टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इसी मैदान पर होगा और यह झूलन के करियर का आखिरी मैच भी होगा। 24 सितंबर को होने वाले मैच में झूलन का संन्यास लेना लगभग तय है। झूलन महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 352 विकेट लिए हैं।39 साल की झूलन को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि, वो कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टी20 टीम का हिस्सा नहीं थीं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी झूलन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थीं। खबरों के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने झूलन से कहा है कि उन्हें ऐसी खिलाड़ियों की तलाश है, जो हर फॉर्मेट में खेल सकें और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए झूलन ने संन्यास लेने का फैसला किया है।