भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब से एक सेंटीमीटर से चूक गए और सत्र के फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे । दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 वर्ष के चोपड़ा ने 2022 में ट्रॉफी जीती थी और पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका लेकिन विजेता एंडरसन पीटर्स के 87 . 87 मीटर से एक सेंटीमीटर पीछे रह गए।

नीरज ने अपने पहले अटेम्प्ट में 86.82 मीटर का थ्रो फेंका था। जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल में 7 जैवलिन थ्रोअर ने हिस्सा लिया था। जिनमें से 4 थ्रोअर 83 मीटर का थ्रो भी नहीं फेंक सके। डायमंड लीग फाइनल 13 और 14 सितंबर को बेल्जियम के ब्रुसेल्स स्थित किंग बौडॉइन स्टेडियम में हुआ। पहले अटेम्प्ट में नीरज चोपड़ा ने 86.82 मीटर का थ्रो फेंका, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंचे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया। जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

नीरज के नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड भी
नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग फाइनल जीतने के बाद 2023 की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया था। 2022 के दौरान यूजीन में हुई चैंपियनशिप में उन्हें सिल्वर मेडल मिला था। 2023 में उन्होंने मेडल का रंग बदला और गोल्ड जीत लिया। नीरज के नाम एशियन गेम्स में 2 और कॉमनवेल्थ में एक गोल्ड मे