ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें गुरुवार को तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य के बीच एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियाई बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे पहले बुधवार को वैश्विक बाजार में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी क्रूड फ्यूचर 34 सेंट की बढ़त के साथ 95.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जबकि ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 51 सेंट उछलकर 101.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।तेल के कारोबार को करीब से जानने वालों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार मे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के दो प्रमुख कारण है। पहला कारण साऊदी अरब का यह कहना है कि ओपेक कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने पर विचार कर सकता है।