भोपाल । मानसून में पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया में पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी जाती है। कुल चार महीनों तक बंद होने वाले पार्क को एक अक्टूबर से खोल दिया जाएगा, जहां पर्यटकों को कोर एरिया में पार्क भ्रमण कराया जाएगा। पेंच पार्क खुलने को लेकर पर्यटकों में भी खासा उत्साह है। नतीजतन अभी से ऑनलाइन बुकिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरी ओर पेंच पार्क प्रबंधन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पेंच पार्क प्रबंधन की माने तो अक्टूबर माह के पहले चार सप्ताह के शनिवार विशेषकर रविवार को पार्क आने के लिए बुकिंग हो चुकी है। आलम यह है कि लगभग इन दिनों में हाउसफुल जैसी स्थिति है। उल्लेखनीय है कि एक जुलाई से पार्क के गेट मानसून को देखते हुए बंद कर दिए जाते हैं।

बाघ के साथ बघीरा को देखने आएंगे पर्यटक
पेंच नेशनल पार्क में इस बार पिछले साल से अधिक पर्यटक आने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल कुरई खवासा रेंज में लगातार ब्लैक लेपर्ड स्पॉट हो रहा है जिसको देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक इस क्षेत्र में आने की उम्मीद है। हालांकि पेंच पार्क में बाघ का कुनबा भी बढ़ा है ऐसे में बाघों का दीदार करने के लिए भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे जिसको लेकर प्रबंधन के द्वारा खासी तैयारियां की गई है।