भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिये सावधानी रखें प्रदेशवासी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में जारी लू एवं भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर प्रदेशवासियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है एवं लू का प्रकोप बना हुआ है। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं। जो लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें। पौधें, पशु पक्षी आदि को भी इस कठिन दौर में जल का सहारा दें। यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का संवेदनशील और सरल तरीका है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही।