फरीदाबाद    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हरियाणा और पंजाब के दौरे पर हैं।प्रधानमंत्री पहले हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचे जहां अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अन्य मौजूद रहे। अमृता अस्पताल से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आधुनिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा। अस्पताल का प्रबंधन माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा किया जाएगा। 6000 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 2600 बेड होंगे। इस तरह यह एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल होगा। अस्पताल फरीदाबाद और पूरे एनसीआर क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री दोपहर 2:15 बजे मुल्लांपुर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिला (मोहाली) में 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र' राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पंजाब और पड़ोसी राज्यों के निवासियों को विश्व स्तरीय कैंसर देखभाल प्रदान करने के प्रयास में टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा 660 करोड़ की लागत से यह अस्पताल बनवाया गया है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर खुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। खासतौर पर पंजाब के पिछले दौरे के समय जो कुछ हुआ, उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं।