पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयर 28 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। केमिकल कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, 1 शेयर पर कंपनी 1 बोनस शेयर देगी।
केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिन में जबरदस्त तेजी आई है। यह कंपनी पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स है। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयर 28 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर साल 2022 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक हैं। पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। केमिकल कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, 1 शेयर पर कंपनी 1 बोनस शेयर देगी। 

1 लाख रुपये के बना दिए 20 लाख से ज्यादा
पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयर 27 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 21.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2022 को बीएसई में 944.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 43.93 लाख रुपये होता। पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 125 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 106 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने 70 पर्सेंट के करीब रिटर्न निवेशकों को दिया है।  

736 रुपये से 940 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में 736 रुपये से बढ़कर 944 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस पीरियड में केमिकल कंपनी के शेयरों ने 28.16 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे बोनस शेयर की एक्स-डेट 28 सितंबर 2022 है। वहीं, बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 29 सितंबर 2022 है। कंपनी ने इससे पहले 15 जनवरी 2007 को 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।