चांदी 91,090 रूपए प्रति किलो हुई
नई दिल्ली। सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 146 रुपए बढक़र 76,538 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,392 रुपए प्रति दस ग्राम थी। चांदी के दाम में भी तेजी है। ये 1,065 रुपए बढक़र 91,090 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 90,025 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।