छतरपुर में मारपीट किए जाने से आहत बच्चे ने दी जान

छतरपुर: लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ी में अपने साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने से आहत होकर एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली. बच्चे के परिवार का आरोप है कि अंशु अहिरवार(12) गांव के राम शुक्ला की दुकान पर सामान लेने गया था. वहां उसने कुछ सामान छू लिया तो राम शुक्ला उसके लिए जाति सूचक शब्द कहते हुए उसे बुरी तरह से पीट दिया. जिससे आहत बच्चे ने घर पहुंचकर आत्मघाती कदम उठा लिया.
परिजनों का आरोप, दुकान पर सामान छूने पर बच्चे के साथ की गई बुरी तरह मारपीट
वहीं मृतक के पिता किशोर अहिरवार ने बताया "मेरा बेटा राम शुक्ला की दुकान पर समान लेने गया था. वहां उसने दुकान के समान को छू लिया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई. घर आकर उसने जान दे दी."घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सन्नाटा पसर गया. इस खबर को सुनकर समाज के लोग जुटने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है. बच्चे के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनके बताए अनुसार बयान दर्ज नहीं किया है. वहीं घटना को लेकर भीम आर्मी के लोगों ने छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर प्रदर्शन कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की.
इस दौरान छत्रसाल चौक पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संतोष रेदास, चंदला के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति सहित भारी संख्या में समाज ओर भीम आर्मी के लोग एकत्रित होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे छतरपुर CSP अमन मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया. इस दौरान मौके पर सिटी कोतवाली TI अरविंद दांगी, सिविल लाइन TI बाल्मीक चौबे, लवकुशनगर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे.
पुलिस कर रही मामले की जांच, लिए जा रहे बयान
वहीं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संतोष रैदास बताते है, "बच्चे के समान छूने के चलते उसके साथ मारपीट की गई और जातिसूचक शब्द बोला गया. परिजन जब पुलिस थाने पहुंचे तो सही रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. हम मामले में सही कार्रवाई की मांग करते हैं."छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा ने कहा, "बच्चे की मौत के मामले में भीम आर्मी के लोगों ने प्रदर्शन किया है. कार्रवाई की मांग की है. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. सबके बयान दर्ज किए जा रहे हैं."