बिटक्वॉइन की कीमतों में शुक्रवार को तेजी का रुख बना हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी और पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन शुक्रवार को 1 पर्सेंट के इजाफे के साथ 19,408 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं, पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप करीब 1 पर्सेंट के इजाफे के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर पर है। टल ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप शुक्रवार को 1.03 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।Bitcoin के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में भी 1 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला। ईथर शुक्रवार को 1,641 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रही है।जबकि डॉगकॉइन 1 पर्सेंट के इजाफे के साथ 0.06 डॉलर और शीबा इनु भी मामूली इजाफे के साथ शुक्रवार को 0.000012 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। कई और डिजिटल करेंसी जैसे चेनलिंक, सोलोना, एक्सआरपी, स्टेलर, पोलकाडॉट, पॉलीगॉन पिछले 24 घंटे में इजाफे के साथ ट्रेड कर रही हैं। साल 2022 की शुरुआत से ही ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। इसका सबसे बड़ा कारण फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में इजाफा और बढ़ती हुई वैश्विक महंगाई के कारण डिजिटल करेंसी में निवेश का कम करना बताया जा रहा है।