भोपाल । कहने को तो भोपाल प्रदेश की राजधानी है लेकिन यहां भरी गर्मी में बिजली की कटौती का सिलसिला जारी है। अब बिजली विभाग के अफसरों ने शहर के पॉश इलाकों सहित 20 से अधिक इलाकों में बिजली गुल रहने की बात कही है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को राजधानी भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कटौती के पीछे अधिकारियों ने मेंटेनेंस को कारण बताया है। इन दिनों बिजली विभाग मानसून से पहले मेटेंनेंस का कार्य कर रहा है। इसके चलते कई इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। बिजली अधिकारियों ने लोगों को अलर्ट किया है कि जिन क्षेत्रों में बिजली की कटौती होगी वहां के नागरिक अपने आवश्यक काम सुबह जल्दी निपटा लें। बिजली कटौती वाले क्षेत्रों में पॉश इलाका शिवाजी नगर, अमलतास, रीगल स्टेट, आकृति ईको सिटी कॉलोनी समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
सुबह 9 से 11 बजे तक ई-1 और 4, 10 नंबर मार्केट और आसपास के क्षेत्र में 2 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। एमएलए क्वॉर्टर, माचना कॉलोनी, सरिता कॉम्पलेक्स, छान, मक्सी, बागली, आकृति ईको सिटी, रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, अमलतास, सांची कॉम्पलेक्स, शिवाजी नगर, बायपास और आसपास के इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कट की जाएगी। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे आईबीडी किंग पार्क, रुद्राक्ष पार्क, आकृति रिट्रीट समेत आसपास के क्षेत्र में और सुबह 10 से शाम 5 बजे दीपक सोसायटी और आसपास के इलाके में बिजली की कटौती की जायेगी।