विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर को एक ओर जहां क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो दूसरी ओर दर्शकों ने भी फिल्म को निगेविट रिव्यूज ही दिए हैं। फिल्म की IMDb रेटिंग भी बुरी है।
अभिनेता विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को एक ओर जहां क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो दूसरी ओर दर्शकों ने भी फिल्म को निगेविट रिव्यूज ही दिए हैं। फिल्म की कमाई पर भी इसका असर दिखने लगा है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी इतनी बुरी है कि फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स भी शरमा जाएंगे।

लाइगर की आईएमडीबी रेटिंग
लागइर एक ओर जहां क्रिटिक्स को पसंद नहीं आई तो दूसरी ओर इसे पब्लिक भी नकार रही है। लाइगर की एवरेज आईएमडीबी रेटिंग 1.6 है। फिल्म को कुल करीब 22 हजार वोट्स मिले हैं, जिस में से 14.8% ने 10 रेटिंग दी है, जबकि 0.8% ने 9, 0.7% ने 8, 3.3 % ने दो और 77.1% ने 1 रेटिंग दी है। बता दें कि इस रेटिंग के साथ लाइगर इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से लोएस्ट आईएमडीबी लिस्ट फिल्मों में शुमार हो गई है।